छ. ग. प्राथमिक प्रधान पाठक संघ -सूरजपुर के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त हुए : रमेश गुप्ता
छ. ग. प्राथमिक प्रधान पाठक संघ -सूरजपुर के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त हुए : रमेश गुप्ता
मो0 सुल्तान सूरजपुर *सूरजपुर /* छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक संघ के संभागीय अध्यक्ष निर्मल भट्टाचार्य की अनुशंसा पर सूरजपुर में जिला कार्यकारिणी विस्तार किया गया है रमेश गुप्ता प्रधान पाठक प्रा.शाला बेलटिकरी की नियुक्ति जिला उपाध्याय के पद पर की गई है। उक्ताशय की जानकारी प्रेस को देते हुए संभागीय अध्यक्ष ने उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामना प्रेषित करते हुए जल्द कार्यकारिणी विस्तार करने की अपील की है।रमेश गुप्ता पूर्व में सहायक शिक्षक फेडरेशन में जिला पदाधिकारीयों के साथ मुख्य पद का निर्वहन कर चुके हैं।इनकी नियुक्ति से जिले के प्रधान पाठकों ने हर्ष प्रकट की है।