December 23, 2024

प्रेमनगर में फेडरेशन ने निकाली विशाल मशाल रैली। मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

प्रेमनगर में फेडरेशन ने निकाली विशाल मशाल रैली
मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

सुरजपुर/ प्रेमनगर -छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर विकासखंड प्रेमनगर में सरकार के रवैये से आक्रोशित कर्मचारी अधिकारियों ने विशाल मशाल रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जल्द ही सरकार द्वारा मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक कमलेश्वर प्रसाद यादव ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन द्वारा पूर्व में अपनी मांगों को लेकर समस्त अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के साथ साथ मंत्रालय में भी ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पर कोई पहल नही गई है।सरकार बार बार केवल आसवाशन ही दी है,जबकि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था कि यदि हमारी सरकार बनी तो मंहगाई भत्ता के लिए हम एक कानून बनाकर केंद्र के कर्मचारियों के समान जब महगाई भत्ता बढ़ेगी तो छ. ग. के कर्मचारियों के लिये स्वमेव लागू होगा ऐसा कानून लायेंगे, लेकिन आज एक साल होने को है छ. ग. के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता को केंद्र के समान लागू नहीं कर पाया,घोषणा पत्र के संयोजक व वर्तमान संसद विजय बघेल, वर्तमान वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने सत्ता में आने से पूर्व बाकायदा वीडियो जारी कर सरकार बनने पर तत्काल मांगों के क्रियान्वयन की बात कही थी।अभी कुछ दिन पहले ही सासंद और भा.ज. पा. के चुनाव घोषणापत्र के संयोजक विजय बघेल ने एक पत्र जारी कर कर्मचारियों के मांगे पूरी नहीं होने पर स्वयं भी आंदोलन में बैठने की बात कही है।फेडरेशन अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज पुनः शांतिपूर्वक मशाल रैली के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है यदि जल्द ही इस पर सरकार सकारात्मक पहल नही करती है तो फेडरेशन अपने दुसरे चरण में
27 सितमबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,उसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के सारे अधिकारी कर्मचारी तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन आंदोलन में चले जायेंगे,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।हमारी चार प्रमुख मांगे हैं-
1/- केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर!
2/- चार स्तरीय वेतनमान
3/- केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता!
4/- 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में राजस्व कर्मचारी संघ के सत्तीस सिंह मराबी,स्वास्थ संघ के देवधन श्याम,जनपद कर्मचारी संघ के खिलेंद्र वर्मा, तृतीय कर्मचारी संघ के आई.अंसारी,संयुक्त शिक्षक संघ के जिला महासचिव सतीस साहू,विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह पैकरा, बीपीओ रमेश जायसवाल, शिवलाल पैकरा,नरोत्तम सिंह,बंशबहादुर सिंह, घरभरन सिंह कासी,अमरजीत यादव,राजेश यादव, दिनेश अरगल,पूरन सिंह,ओमप्रकाश पारेश्वर,भुलेश्वर सिंह,लक्ष्मण सिंह,नकुल प्रसाद कुर्रे, विरेंद्र साहू,अमर सिंह, प्रतिक सिंह, राम बाबू, सुमेर सिंह, सुद्धू राम, तुलेश्वर सिंह, पवन साय, टहल राम, साधूचरण, संदीप एक्का, विनय कुमार, प्रदीप मराबी, घरधरन सिंह मार्को, सुनील निकुंज सहीत भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *