December 23, 2024

प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने नागरिक संघर्ष समिति की वृहद रैली हजारों लोग हुए शामिल

प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने नागरिक संघर्ष समिति की वृहद रैली हजारों लोग हुए शामिल


सुरजपुर/प्रतापपुर- नया जिला मांग को लेकर आज नागरिक संघर्ष समिति का ऐतिहासिक रैली हजारों की संख्या में प्रतापपुर में आयोजित की गई संस्कृतिक भवन से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय तक बजा कर के साथ एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम से जिला बनाने का ज्ञापन सौपा गया प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता वह पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी ने एक सुर में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया था समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा गया था किसी घड़ी में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया सबसे पहले संस्कृतिक भवन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दल के वक्ताओं ने एक और से प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग की राखी इस दौरान वक्त आने कहा कि हमारे सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं और हमें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि वह जशपुर जिला में पत्थलगांव सूरजपुर जिले में प्रतापपुर वाड्रफनगर को अवश्य जिला बनाऐ गे इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश पटेल दयाशंकर तिवारी जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर सिंह मंडल अधयक्ष अक्षय तिवारी राजकुमार गुप्ता नगर अधयक्ष कंचन सोनी नवीन जायसवाल रामदेव जगते अनिल कुशवाहा प्रेमचंद जायसवाल कमलेश देवांगन सहित अन्य समिति के लोग उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *