छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकली विशाल जंगी मशाल रैली. मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकली विशाल जंगी मशाल रैली
मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
सूरजपुर-छ. ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर जिला सूरजपुर सहित समस्त विकासखंडों में सरकार के रवैये से आक्रोशित कर्मचारी अधिकारियों ने विशाल मशाल रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही जल्द ही सरकार द्वारा मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।
फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ आर.एस. सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन द्वारा पूर्व में अपनी मांगों को लेकर समस्त अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के साथ साथ मंत्रालय में भी ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करा चुके है,लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पर कोई पहल नही गई है।सरकार बार बार केवल आवासन ही देती है,जबकि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मोदी के गारंटी के तहत वादा किया था।घोषणा पत्र के संयोजक व वर्तमान संसद विजय बघेल, वर्तमान वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी ने सत्ता में आने से पूर्व बाकायदा वीडियो जारी कर सरकार बनने पर तत्काल मांगों के क्रियान्वयन की बात कही थी।अभी कुछ दिन पहले ही विजय बघेल जी ने पेंशनर्स संघ के कार्यक्रम में मांगे पूरी नहीं होने पर स्वयं भी आंदोलन में बैठने की बात कही है।फेडरेशन अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज पुनः शांतिपूर्वक मशाल रैली के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है यदि जल्द ही इस पर सरकार सकारात्मक पहल नही करती है तो फेडरेशन अपने दुसरे चरण में
27 सितमबर 2024 दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,उसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के सारे अधिकारी कर्मचारी तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन आंदोलन में चले जायेंगे,जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।हमारी चार प्रमुख मांगे हैं-
1/- केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर!
2/- चार स्तरीय वेतनमान
3/- केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता!
4/- 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में सभी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।