शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में नव पदस्थ प्राचार्य ने संभाला पद भार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में नव पदस्थ प्राचार्य ने संभाला पद भार
मिथलेश ठाकुर(गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर/भैयाथान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान में जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था के व्याख्याता को प्राचार्य पद पर पदस्थ किया है।नव पदस्थ प्राचार्य सेबेस्तियन एक्का ने मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। नव पदस्थ प्राचार्य को शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने शिक्षकों की संक्षिप्त बैठक ली और अपनी प्राथमिकता से अवगत कराते हुए नव नियुक्त प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा मुहैया कराना सहित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय में जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।इस दौरान शिक्षक चन्द्रधर चतुर्वेदी, रज्जाक अंसारी,आशीष चौबे सहित काफी संख्या में अन्य शिक्षक उपस्थित थे।