December 23, 2024

कलेक्टर एवं एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर रखें पैनी नजर

कलेक्टर एवं एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर रखें पैनी नजर

सूरजपुर/09 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर अहिरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई।

    कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर पैनी नजर रखने कहा। उन्होंने इस दौरान आगामी त्यौहारों ईद, गणेश विसर्जन आदि को देखते हुए सौहार्द पूर्ण रूप से त्योहार मनाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिवधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।

       इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने आपसी समन्वय एवं सहयोग को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी एसडीएम एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों  एवं संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा । जिले में शांति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के लिए कहा। जिले में कहीं पर सड़क दुर्घटना के कारणों पर ध्यान रखते हुए उनको रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने को कहा साथ ही ऐसी घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत प्रदान करने के लिए कहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *