रायपुर में हुआ उल्लास मेला, सूरजपुर सबसे ज्यादा टीएलएम प्रस्तुत करने वाला जिला प्रभावी टीएलएम से रोचक बनेगा उल्लास केंद्र,
रायपुर में हुआ उल्लास मेला, सूरजपुर सबसे ज्यादा टीएलएम प्रस्तुत करने वाला जिला
प्रभावी टीएलएम से रोचक बनेगा उल्लास केंद्र, मिटेगा उनके जीवन से अंधेरा
सूरजपुर:- अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है इस अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय उल्लास मेला का आयोजन रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। इसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक एससीईआरटी डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (आईएएस), एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार पाण्डेय,एसएलएमए सहायक संचालक योजना एवं वित्त दिनेश कुमार टांक, एससीएल प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर वर्मा के कुशल नेतृत्व में संचालन किया। इस कार्यक्रम संभागवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से असाक्षरों की कक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए पर बनाकर लाये टीएलएम की प्रदर्शनी भी जिलेवार की गई। जिसमें जिला सूरजपुर अकेले सबसे ज्यादा 22 टीएलएम प्रदर्शित किया जो असाक्षरों की कक्षा के लिए बहुत प्रभावी होगा।
ज्ञात हो कि असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा के साथ डिजिटल शिक्षा पर जोर देने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य उन असाक्षरों को पढ़ने लिखने का ज्ञान हासिल कराना है जो किसी कारण शिक्षा के मुख्य धारा से अलग हो गए हैं। राज्य स्तरीय उल्लास मेला कार्यक्रम में सूरजपुर की उल्लास साक्षरता की टीम ने असाक्षरों के लिए FLN (एफएलएन) थीम पर आधारित प्रभावी टीएलएम की प्रदर्शनी भी की गई। इस टीएलएम को प्रेमनगर के मास्टर ट्रेनर सुश्री करुणा पटेल प्रा. शाला चितखई व सुश्री पूर्णिमा टोप्पो प्रा. शाला कौशलपुर ने तैयार किया था। टीएलएम के बारे में निरीक्षण टीम को करुणा पटेल ने विस्तृत जानकारी दी जिसकी निरीक्षण टीम ने काफी सराहना की। इस कार्यक्रम में सूरजपुर से 20 लोगों की टीम रायपुर पहुंची थी जिसमें जिले के शिक्षार्थी, स्वयंसेवी शिक्षक व मास्टर ट्रेनर शामिल रह राज्य स्तरीय इस अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उल्लास मेला कार्यक्रम से अनेक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर व अनेक जिलों के प्रभावी टीएलएम का अवलोकन कर जिले में आकर उल्लास साक्षरता कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे जिससे जिले को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिला डीपीओ रोहित कुमार सोनी, प्रभारी के रूप में भैयाथान बीपीओ दिनेश कुमार देवांगन व उल्लास जिला मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव रहे साथ ही ब्लॉक मास्टर ट्रेनर सुश्री करुणा पटेल, पूर्णिमा टोप्पो, अमिता लकड़ा, प्रीति टोप्पो, रजनी भोई, भावना ध्रुव, रणचंडी चरण, स्वयंसेवी शिक्षक गगन राजवाड़े, दिव्या सिरदार, उत्तरावती, स्नेहा पैंकरा, कृति पैंकरा, शिवलोचनी सिरदार, संगीता सिरदार, राजेश्वर सिंह, शम्मी जायसवाल, जयराम सिंह शामिल रहे।