महतारी वंदन योजना से अनेक महिलाओं के वंचित होने के संबध में राजू गुप्ता ने दिया ज्ञापन.
महतारी वंदन योजना से अनेक महिलाओं के वंचित होने के संबध में राजू गुप्ता ने दिया ज्ञापन .
सुरजपुर/ सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभ से कई महिलाएं वंचित हो रही हैं। हर माह मिलने वाले 1000 रुपए की सहायता राशि जनपद भैयाथान क्षेत्र की कई महिलाओं को नहीं मिल पा रही है। जिसकी शिकायत लेकर भैयाथान जनपद क्षेत्र क्रमांक-7 के जनपद सदस्य राजू गुप्ता दर्जनों महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के अनुसार- जनपद पंचायत भैयाथान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसापारा, ग्राम पंचायत गंगौटी, ग्राम पंचायत डबरीपारा के लगभग 70 गरीब महिलाओं का महतारी वंदन योजना में एन्ट्री नहीं होने के कारण उक्त योजना से वंचित हो गये हैं। सभी महिलाऐं अपना-अपना फार्म जमा कर चुके हैं फिर भी आज तक इनका एन्ट्री नहीं हो पा रहा है जिसके वजह से महिलाओं में आक्रोश के भाव उत्पन्न हो रहें हैं।
ज्ञापन के माध्यम से अपील किया गया है कि ग्राम पंचायत बांसापारा, गंगौटी, डबरीपारा के समस्त गरीब पात्र महिलाओं का महतारी वंदन योजना में पंजीयन कराकर लाभ दिलाया जाय।