शिवसेना,, प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान ने नवागढ़ विधानसभा में बैठक लिया.देखिए खास खबर ….
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा,, छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद मल्होत्रा के निर्देशन पर नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बुंदेला में बैठक आहूत की गई थी उक्त बैठक प्रदेश सचिव चौहान के आदेशन अनुसार जिला बेमेतरा प्रमुख गिरवर रजक के नेतृत्व में नवागढ़ ब्लाक प्रमुख कुलदीप आ डिं ल के द्वारा बैठक रखा गया था उक्त बैठक में चौहान ने कहा कि पार्टी विस्तार एवं सदस्यता अभियान जिले में चलाया जा रहा है जिसमें नवागढ़ विधानसभा के ग्रामों के विकास के संबंधों में जानकारी के साथ ग्राम वासियों से चर्चा हुई चर्चा के दौरान शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी से प्रत्याशी नवागढ़ विधानसभा के समस्त ग्राम पंचायत में सरपंच, एवं नगर पंचायत में पार्षद व अध्यक्ष व जिला पंचायत में सदस्य अध्यक्ष के लिए पार्टी की सिंबल मसाल छाप मैं उम्मीदवार प्रत्याशी उतारने की बात कही गई है आगे चौहान ने कहा कि आने वाली नगरी निकाय चुनाव में जिले के समस्त नगर पालिका नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, एवं जिला पंचायत में, शिवसेना पार्टी का प्रत्याशी जीतकर आने की हुंकार भरी है जिला में शिवसेना पार्टी का भगवा केसरिया रंग से रंगने की बात करते हुए समस्त ग्राम वासियों से अपील की गई है एवं अधिक से अधिक शिवसेना पार्टी में सदस्य बन ने अपील करते हुए सदस्यता अभियान चलाए गए उक्त बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान, जिला प्रमुख गिरवर रजक, जिला उप प्रमुख राम चरण वर्मा, जिला सचिव वीरू चौहान, नांदघाट मारो प्रभारी रामायण टंडन, नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप आ डिं ल, नवागढ़ विधानसभा मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, बे र ला ब्लॉक अध्यक्ष छविराम यादव, ग्रामीण सचिव दुखित वर्मा, नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश रा त्रै, ग्राम अध्यक्ष साहिल आ डिं ल, ग्राम सचिव मुन्ना बघेल, हरीश डेहरिया, एवं समस्त शिव सैनिक व ग्राम वासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहा