10 सितंबर को जिला के इन स्थानों में जन समस्या समाधान कैंप का होगा आयोजन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी, गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
10 सितम्बर,2024 दिन मंगलवार को गढवा जिला अंतर्गत तीनों अनुमंडल में जन समस्या समाधान कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी अधिकार उपस्थित रहेंगे।
बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कानून के दायरे में जो समाधान होगा उसे त्वरित किया जाएगा। जिला के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक पाण्डेय ने इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रशासनिक स्थानों को सूचित किया है और साथ हीं सभी पीड़ित परिवार को भी आह्वान किया है कि वे सभी 10 सितंबर को अपने संबंधित अनुमंडल में पहुंचे एवं अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।