कौआखोह गांव में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने किया बरामद
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा-
दिनांक 07 सितंबर,2024 दिन शनिवार को बरडीहा थाना अंतर्गत कौआखोह गांव में बरडीहा पुलिस द्वारा एक शव बरामद किया गया। बताया गया कि मृतक नरेंद्र पांडेय नामक व्यक्ति हैं।जिनका घर उसी गांव में है। कौआखोह विधालय के पास हीं पानी के जमाव में शव बरामद हुआ।
मृतक के पुत्र शनि कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेरे पिता रात्री में घर वापस नहीं आए और सुबह गांव वालों के द्वारा मेरी चाची को घटना का पता चला फिर चाची ने मुझे बताई। घटना स्थल पर आ कर देखा गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।शनि कुमार पाण्डेय ने बताया कि साजिश के तहत मेरे पिता की हत्या की गई है।
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर शरीर और स्थल दोनों का निरीक्षण किया।श्री राय ने बताया कि मृतक के होठ पर जख्म का निशान है,नाक और मुख कटा हुआ है।आंख और कान आदि से खुन बहने के पीछे जमे हुए पानी का जोक है जो पुरे शरीर में लटका हुआ था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है। चिकित्सक के रिपोर्ट के बाद आगे की उचित कार्यवाही की जाएगी। आगे जांच व अनुसंधान का विषय है।