December 23, 2024

राजधानी में सतनामी युवक- युवती परिचय सम्मेलन 27 फरवरी, जांजगीर-चांपा में 6 मार्च को आयोजित…

छ ग. सहित कई राज्यों से आएंगे प्रतिभागी…6 मार्च को जांजगीर चांपा के शारदा मंगलम जांजगीर में होगा संपन्न

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से राजधानी रायपुर के राज टॉकीज के सामने “शहीद स्मारक भवन” में 27 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें भाग लेने छ. ग. के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी पहुंच रहे हैं जो अपने लिए मनचाहा जीवन साथी पसंद करेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष केपी खांडे प्रवक्ता चेतन चंदेल उतित भारद्वाज डॉ ललित कुर्रे अमित भारद्वाज भूपेंद्र सतनामी सुखराम मधुकर चंद्रकांत रात्रे अनिल अजगल्ले कार्यक्रम दिवस 27 फरवरी को मनपसंद जीवन साथी की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं के लिए सुबह 09 बजे से पंजीयन की विशेष सुविधा शहीद स्मारक भवन में उपलब्ध रहेगी ।कार्यक्रम में समाज के विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी पुर्नर्विवाह के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं। कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुओ के लिए भोजन, चाय ,नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। समिति की महिलाएं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर रिश्ता कायम करने अपनी भूमिका निभाएंगी वहीं कार्यक्रम स्थल पर मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जा रही है जहां एक दर्जन से भी अधिक विषय विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी जो परिचय सम्मेलन में आने वाले सभी नवयुगल प्रतिभागियों व उनके परिजनों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श के साथ उन्हें चिकित्सीय लाभ पहुंचाएंगे। 6 मार्च दिन रविवार को जांजगीर शारदा मंगलम में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न होगा ।उक्त जानकारी अध्यक्ष उतित भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे संयुक्त रूप से दी गई

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *