रिक्त शिक्षक पदों को भरने की मांग को लेकर डीएड बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
रिक्त शिक्षक पदों को भरने की मांग को लेकर डीएड बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। .
सुरजपुर/प्रदेश भर के स्कूलों में शिक्षक के हजारों पद रिक्त है जिस पर भर्ती के लिए लाखों डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थीगण लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने भरती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सूरजपुर तहसीलदार के हाथों ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के अनुसार-विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के घोषणा-पत्र में प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किये जाने का उल्लेख था। जिस पर भरोसा करते हुए हम सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों नें बड़ी संख्या में आपकी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। जिसके बदौलत ही प्रदेश में आपकी पार्टी की बहुमत प्राप्त सरकार बन सकी। विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल नें वर्तमान शिक्षण-सत्र में 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी परन्तु आज तक इस भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किये जाने से प्रदेश भर के लाखों प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड अभ्यर्थीगण ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। डीएड बीएड संघ का मांग है की निम्न मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए।
प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जिसमे सभी संकाय व विषय के पद सम्मलित हो।
शिक्षक/वर्ग-02 की भर्ती विषयवार हो।
युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बन्द किये जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं, निरस्त हो। 4. स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रख कर नई भर्तियों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो।आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए।
प्रदेश के स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा धारियों के लिए पद सृजित कर उनके पदों पर भी भर्ती की जाए।
समय पर भर्ती न आने के कारण बहुत सारे डीएड एवम बीएड अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे है व शिक्षक बनने के लिए अपात्र हो जाएंगे उन्हें उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान किया जाए।
15 सितम्बर 2024 तक उपरोक्त मांगे पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एंव बीएड संघ प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ 21 सितम्बर से रायपुर मे प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन व अनशन के लिए बाध्य होगा। बी
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू उपाध्यक्ष
मधुसूदन प्रजापति हंस कुमार राजवाडे
सचिव रवि शंकर मीडिया प्रभारी आदर्श कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपुर- सर्वजीत गुप्ता
प्रतापपुर – ओम प्रकाश गुप्ता भैयाथान – दिनेश कुमार कुशवाहा रामानुजनगर – धीरेंद्र कुमार सिंह ओडगी – अमित कुमार गुर्जर प्रेमनगर – परमेश्वर आदि शामिल रहे।