मिक्सर मशीन से टकराकर बाईक सवार एक महिला कि दर्दनाक मौत लोक निर्माण विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बारिश के दिनों में सड़क पर डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील
मिक्सर मशीन से टकराकर बाईक सवार एक महिला कि दर्दनाक मौत
लोक निर्माण विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बारिश के दिनों में सड़क पर डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील
सुरजपुर/जिले रामानुजनगर जनपद के ग्राम परशुरामपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति बाल बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार लैंगा खुटिया निवासी भज्जू सिंह औऱ शिवबालक सिंह अपने बहु को लेने कुडेली गए थे
शाम पांच बजे वहां से लौटते समय परशुरामपुर के स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगभग साढ़े छ बजे के आस पास मिलर मशीन CG-15 cy 9460 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए साइड नहीं दिया गया,जिससे कच्ची मिट्टी मे बाईक अनियंत्रित हो गई तथा सबसे पीछे बैठी देवकुमारी 22वर्ष पति जितेंद्र गोड़ मिक्सर मशीन मे टकराई जिससे उसके सर मे गंभीर चोट आई औऱ घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई,
सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची औऱ पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया।
गांव के सरपंच लाल केश्वर सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैया के कारण धीमी गति से कार्य चल रहा है,और आये दिन इस सड़क पर दुर्घटना हो रही हैं, बारिश के दिनों में सड़क पर मिट्टी फैला दी गई है जिसकी वजह से पूरा रोड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं क्या किया गया तो ग्राम वासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।