प्रेमनगर पहुंचा उल्लास रथ, निकली जागरूकता रैली. बीईओ ने दिलाई उल्लास शपथ, छात्रों से कहा असाक्षरों को करें जागरूक
प्रेमनगर प्रेमनगर पहुंचा उल्लास रथ, निकली जागरूकता रैली उल्लास रथ, निकली जागरूकता रैली
बीईओ ने दिलाई उल्लास शपथ, छात्रों से कहा असाक्षरों को करें जागरूक
सूरजपुर:प्रेमनगर/ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार, भारत सरकार ने 2022-2027 तक पाँच साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है, जिसे लोकप्रिय रूप से उल्लास (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) के रूप में जाना जाता है। उल्लास केंद्र में अध्यापन से पहले गॉव – गाँव में वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सूरजपुर के द्वारा उल्लास रथ को सभी विकास खण्ड में भेजा जा रहा है। जो जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल, जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्रेमनगर में उल्लास रथ के साथ रैली जनपद पंचायत सीईओ संजय कुर्रे, बीईओ आलोक कुमार सिंह, एबीईओ प्रताप पैंकरा, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, आत्मानंद प्राचार्य रामबरन सिंह, कस्तूरबा अधिक्षिका स्वाति बरगाह, उल्लास डीआरजी कृष्ण कुमार ध्रुव, प्रेमनगर ब्लॉक मास्टर ट्रेनर सुश्री करुणा पटेल व ऐश्वर्या ने किया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रव्यापी इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है, जिन्हें खुद को शिक्षित करने का अवसर नहीं मिला है, और उन्हें देश के विकास में योगदान करने में सक्षम बनाना है। यह न केवल शिक्षार्थियों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित कौशल हासिल करने की अनुमति देता है, बल्कि आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल की समझ से समृद्ध भी करता है। इस योजना को स्वैच्छिकता, सामाजिक जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध की भावना को बढ़ावा देने के माध्यम से लागू किया जा रहा है। रैली में बीईओ आलोक कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए उल्लास कार्यक्रम में असाक्षरों को साक्षर करने अपनी पूर्ण सहभागिता देने कहा। प्रेमनगर में उल्लास रथ पहुंचने पर लोगों में उत्सुकता देखने मिली। यह रथ सबसे पहले बीईओ कार्यालय पंहुचा तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचा जहां विद्यालयीन छात्रों के साथ उल्लास शपथ के साथ रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में कमलेश सिंह टेकाम, राहुल कौशिक सहित आत्मानंद के शिक्षक मौजूद रहे।