December 23, 2024

संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा मिर्तक शिक्षक के परिजन को संवेदना राशि प्रदान किया गया

संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा मिर्तक शिक्षक के परिजन को संवेदना राशि प्रदान किया गया


सुरजपुर/ विकासखंड प्रतापपुर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक स्वर्गीय सहदेव राम मुरूम के धर्म पत्नी श्रीमती दिलबंधनी देवी को संयुक्त शिक्षक संघ जिला सूरजपुर के तत्वाधान में संवेदना राशि की एक लाख रुपए का चेक स्थानीय विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते एवं मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया जैसा की सर्व विदित है कि इस प्रकार का सहयोग संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज से चार वर्ष पूर्ण गठन किया गया था जिसमें संघ के सदस्यों द्वारा ₹500 प्रति शिक्षक प्रतिवर्ष स्वेक्षा से जमा किया जाता है और जुलाई अगस्त तक पुनः सदस्यों का नवीनीकरण किया जाता है संयुक्त शिक्षक संघ के किसी भी शिक्षक साथी की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को ₹100000 का सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया जाता है अब तक सूरजपुर जिले में विभिन्न विकास खण्डों में काल कलवित 15 शिक्षक साथियों को संवेदना की राशि प्रदान की जा चुकी है और प्रतापपुर के स्वर्गीय सहदेव राम की आश्रित उनकी पत्नी को देकर यह संख्या 16 हो गई है प्रारंभिक दिनों में संयुक्त संवेदना के शिक्षकों की संख्या हजार से कम थी किंतु इसकी प्रदेश स्तर पर लोकप्रियता को देखते हुए आज संख्या लगभग 25000 से ऊपर हो चुकी है इस पुनीत कार्य एवं अभियान को कई जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सराहना कर चुके हैं और यह अनावरण जारी रहेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है आज संयुक्त संवेदना की राशि प्रदान करने वाले सहयोगी शिक्षकों में ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ,महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह,राम भगत पंडोपारा बगड़ा के प्रधान पाठक कृपाल नाथ तिवारी, कोडाकुपारा प्रधान पाठक अमिताभ पटवा, मंडल संयोजक धर्मपाल सिंह चौहान, कुंदन मिश्रा, बहादुर खान, माइकल केरकेट्टा,मंजू ममता ,वंदना बेक ,अरुण , रोशन कुजूर ,सुखराम सिंह, ,नईम अंसारी, मोतीलाल सिंह, गिरिजा प्रसाद जायसवाल ,तिलकधारी राजवाडे, संजय यादव, उज्जैन यादव, विनय तिवारी महेंद्र सिंह परिहार,सरोज ,अजय कुशवाहा, तथा विकासखंड के विभिन्न सकूलों के पदस्य शिक्षक सम्मिलित रहे वहां उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी ने भी इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा किए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *