December 23, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न . बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय .

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया l जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारी हेतु स्वास्थ्य संवेदना समिति की स्थिति पर चर्चा की गई जिसमे जिले में समस्त कर्मचारी को दुख: के घड़ी में सहायता राशि प्रदान की जाएगी, बैठक में संघ की सदस्यता पूर्ण कराने व कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा किया गया समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों आयुष्मान ईन्सेन्टिव भुगतान एच.डब्लू सी का लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान,तत्काल करने l समयमान आदि की समस्याओ पर चर्चा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था व जिस संस्था में घटनाएं घटती हैं उसे संस्था के प्रभारी द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया जावे l चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की जिला स्तर पर डी पी सी बैठाकर पदोन्नति किया जावे सभी ब्लॉकों में डिमांड के आधार पर मेडिकल बिल टी ए बिल की राशि आवंटित की जाए संविदा या जीवनदीप समिति के नियुक्त कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मानदेय प्रदान किया जाए इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया बैठक के बाद.छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सूरजपुर के जिला अध्यक्ष इंद्रसेन विश्वकर्मा के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी से सौजन्य भेंट कर जर्जर संघ कार्यालय भवन के जीर्णोधार एवं सेड निर्माण की मांग की जिसपर विधायक द्वारा पीडब्ल्यूडी में तत्काल बात कर जीर्णोधार का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान संघ
बैठक में जिला प्रांतीय प्रचार सचिव रामप्रताप राजवाड़े उपप्रांध्यक्ष श्रीमती सवीना मंसूरी अयोध्या प्रसाद जयसवाल अमर सिंह उच्चारिया टेम नारायण संघ के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर वी.सी.पटेल,रामचंद्र राजवाड़े.दिनेश राजवाड़े श्याम राजवाड़े दिलीप चौहान श्रवीण कुमार . अमित चौरसिया,दलगर राजवाड़े मारुति नंदन चक्रधारी देस राज गर्ग उपस्थित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *