शराब के नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी “बोले अभी थोड़ा सा लिया हूं”
शराब के नशे में स्कूल पहुंचे गुरुजी “बोले अभी थोड़ा सा लिया हूं”
सुरजपुर/ जिले के ग्राम रामानुज नगर जनपद में आने वाले ग्राम सालही खोरखोरी पारा के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हरिनन्दन सिंह शराब पीकर आते हैं शिक्षा के मंदिर में शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है।नशे में धुत होकर शिक्षक हमेशा स्कूल पहुंचते हैं, जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षक के इस करतूत से परेशान होकर ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों तक यह बात पहुंचाई मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर भी शिक्षक नशे में धुत दिखे हर रोज की तरह प्रधान पाठक हरिनंदन शराब पी के स्कूल में आए हुवे थे।
गांव के लोगों ने और गांव के सरपंच ने मीडिया की टीम को बुलाया और बताया यहां के प्रधान पाठक शराब पीकर आए हुए हैं मीडिया की टीम ने गांव के सरपंच और गांव के लोगों से पूछताछ की लोगों ने बताया कि हरिनंदन प्रधान पाठक रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं और स्कूल में सोए रहते हैं जिससे ग्रामीण बहुत नाराज है लोगों का कहना है कि शराबी टीचर को यहां से हटाया जाए और बच्चों की भविष्य से ना खेला जाए सरपंच से बात करने पर पता चला सरपंच ने बताया कि मैंने कई बार इसको समझाया लेकिन यह प्रधान पाठक के समझ में नहीं आया मेरे कई बार समझाने के बावजूद यह शराब पीकर रोज आते हैं सरपंच और ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए हम देरी नहीं करेंगे।
शराबी शिक्षक ने कहा अभी थोड़ा सा लिया हूं
शिक्षक ने कैमरे के सामने कबूला कि उसने शराब पिया है
ग्रामीणों का आरोप है गुरुजी हमेशा नशे में धुत रहते हैं. जब टीचर व अन्य ग्रामीण से पूछा गया कि वह शराब पीकर आए हैं, तो उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि हां पीकर आए हैं जिससे मास्टर साहब के नशे में धुत होकर स्कूल में आने की पुष्टि होती है।
रामानुजनगर B.E.O. पंडित भारद्वाज को इसकी जानकारी फोन के माध्यम से दी गई उन्हीने कहां की जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी।