December 23, 2024

जिपं में विकास खंड मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित

जिपं में विकास खंड मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित
मो0 सुल्तान गर्वित मातृभूमि
सूरजपुर:- राष्ट्रव्यापी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला सूरजपुर में वांछित असाक्षरों को साक्षर करने के लिए कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास जी के निर्देशानुसार, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल व जिला नोडल अधिकारी रोहित कुमार सोनी के नेतृत्व में सूरजपुर में लक्ष्यानुसार असाक्षरों को साक्षर करने जिले के सभी विकास खंड के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने जिला पंचायत सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के प्रथम दिवस सत्र में सबसे पहले जिपं सीईओ व डीईओ ने सरस्वती माता के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया तत्पश्चात जिला मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा उल्लास कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी।
बता दें कि आगामी वर्ष में सूरजपुर जिले को 33000 असाक्षरों का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है। जिनको साक्षर करने सभी ग्राम पंचायतों में स्वयंसेवी शिक्षकों को चिन्हांकित किया गया है। वह स्वयंसेवी शिक्षक असाक्षरों को 200 घंटे उल्लास केंद्र में अध्यापन कराया जाएगा। स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक विकास खंड से 10- 10 मास्टर ट्रेनर्स जिले में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल हैं जो जाकर सीधे स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिसके लिए सूरजपुर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण डीआरजी कृष्ण कुमार ध्रुव, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया, प्रेमनगर व नीतू श्रीवास्तव सहायक शिक्षक, प्रा. शाला असुरा, विकास खंड ओड़गी के द्वारा दिया जा रहा है।

असाक्षरों को साक्षर करना पुण्य का कार्य:- डीईओ पटेल

            उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा जिले के सभी ग्राम पंचायतों के असाक्षरों को साक्षर करना है और कहा जब भी हम स्वयंसेवी शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे उनको यह बताना है कि जो टास्क आपको दिया गया है उसे समय में ही पूरा करना है। सभी पूरे उल्लास व उत्साह के साथ प्रशिक्षण लेकर जमीनी स्तर में बेहतर कार्य करना है। आगे कहा जिले के 15 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर करना है चाहे उनकी उम्र 80- 90 साल क्यों न हो।

              उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सबसे पहले मास्टर ट्रेनर्स कृष्ण कुमार ध्रुव ने उल्लास कार्यक्रम का लक्ष्य उद्देश्य एवं क्रियान्वयन, उल्लास प्रवेशिका एवं संदर्शिका का परिचय को सरल शब्दों में बताया कि साक्षरता क्या है, इसका उद्देश्य क्या है व इसको कैसे क्रियान्वयन किया जाएगा। आगे मास्टर ट्रेनर नीतू श्रीवास्तव के द्वारा स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका और कक्षा प्रबंधन, डीआरजी व स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बीपीओ सूरजपुर बीपीओ जयराम प्रसाद, भैयाथान दिनेश देवांगन, रामानुजनगर रवींद्रनाथ तिवारी, विनेश यादव, पुनिता राजवाड़े सहित समस्त विकास खंड के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *