पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर जांजगीर के महिलाओं द्वारा ग्रीन डे मनाया गया
चंन्द्रशेखर बरेठ ब्यूरो गर्वित मातृभूमि
जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) बीते सोमवार को पुलिस स्थिति शिव मंदिर में महिलाओं द्वारा ग्रीन डे मनाया गया दर असल यह पेड़ लगाने को समर्पित पर्व है पारिस्थितिक सद्दाव को बनाए रखने और पारिस्थितिक अखंडता सुनिश्चित करने मे पेडो़ और जंगलो के महत्व को उजागर करने के लिए कृषि मंत्रालय ने इसे 1950 में लांच किया था। इसी क्रम मे पुलिस लाईन जांजगीर के महिलाओ ने बीते सोमवार को ग्रीन डे दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम में श्रीमती निशा,श्रीमती मेघा,श्रीमती अनिता,श्रीमती रितु,श्रीमती ज्योती,श्रीमती पुजा,श्रीमती सरिता,श्रीमती संध्या,श्रीमती कमल,श्रीमती नंदनी,श्रीमती अन्नपुर्णा,श्रीमती सीमा,श्रीमती तमन्ना,श्रीमती सविता,श्रीमती दुलारी,श्रीमती सुनिता सहित महिलाऐ उपस्थित रही।