विश्रामपुर विधानसभा की बहनों ने भाजपा नेता रामाशीष यादव की कलाई पर बांधी 7340 राखियां,बना दुनियां का सबसे बड़ा रिकार्ड।
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी,गर्वित मातृभूमि झारखंड
भारत सरकार के सलाहकार एवं 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रामाशीष यादव को दिनांक 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मझिआंव में 7340 राखियां बांधकर बहनों ने आज तक इतिहास में सबसे आगे कर दिया है।
जन जन के चहेता के रुप में दिन प्रतिदिन उभरने वाले रामाशीष यादव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।इतना विशाल जनसैलाब के साथ रक्षाबंधन ने इतिहास रच दिया है।
बहनों ने अपने भाई अर्थात रामाशीष यादव को विश्रामपुर का विधायक बनाने को ठान ली है।बहनों का संकल्प है कि अबकी बार का वोट अपने भाई रामाशीष यादव के लिए तैयार है।
इन सभी बातों से भावुक रामाशीष यादव भी वचनबद्ध हुए की जब तक सांसें चलेगी तब तक माताओं,बहन,बेटीयों,अभिभावक और नवजवान साथीयों का मस्तक झुकने नहीं दुंगा और आपके आशीर्वाद से एक नया विश्रामपुर,शिक्षित विश्रामपुर एवं विकसित विश्रामपुर का निर्माण करुंगा।मौके पर हजारों लोग उपस्थित थे।