बाईक के आमने सामने टक्कर से 5 लोग हुए घायल
फुलेंद्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर गढ़वा
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी ढेकुलिया के समीप मुख्य पथ पर दो बाइक के आमने सामने के टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी के मुकेश राम उसकी पत्नी संगीता देवी व उनका छः माह का पुत्र प्रिंस कुमार तथा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी निवासी नीतीश कुमार व मंजू राम का नाम शामिल है। उक्त सभी घायलों को ग्रामीणों की सहयोग से एक ऑटो से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सक शैलेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश कुमार राम, संगीता देवी तथा उसके पुत्र प्रिंस कुमार को बेहतर ईलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मुकेश राम अपने पत्नी और बच्चे के साथ राखी बंधवाने श्रीबंशीधर नगर ससुराल जा रहा था, कि तभी मकरी ढेकूलिया के पास विपरीत दिशा से शराब के नशे में बाईक से आ रहे नितीश कुमार ने उनकी बाईक में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।