भाजपा नेता रामाशीष यादव ने किया जन संपर्क रैली,कहा खत्म करना होगा विश्रामपुर की चुनावी दुगोला
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी,गर्वित मातृभूमि झारखंड
दिनांक 18 अगस्त,2024 दिन रविवार को बरडीहा सप्ताहिक बाजार के पास भाजपा नेता सह भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य रामाशीष यादव ने जनसंपर्क रैली के दौरान जनता से औपचारिक मुलाकात किया।
बरडीहा मध्य विधालय से मुख्य बाजार में सभी से मिलते और परिचय करते मां गायत्री मंदिर पहुंचे जहां अपना शीर्ष झुकाया और वट वृक्ष के नीचे उपस्थित जनसमूहों के बीच उन्होंने अपना विचार रखा।श्री यादव ने कहा कि आप सभी स्नेह और समर्थन कर्ज समझकर ले जा रहा हूं यदि मौका मिला तो 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बच्चों को शिक्षा,हर एक जनता को उचित चिकित्सा,और नौजवानों को काम देने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और आज के इस कर्ज को फ़र्ज़ के रुप में सूद समेत वापस लौटाऊंगा।
विधायक के प्रति सचेत करते हुए कहा कि यदि प्रतिनिधि सही होते तो सरकारी दफ्तरों मे रिश्वत का बाजार नहीं लगता।आज जो विश्रामपुर प्राइवेट शिक्षा का केंद्र बना है मैं उसे सरकारी शिक्षा का हब बनाने वाला हूं जहां हर गरीब अमीर के बच्चे उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सपने साकार करेंगे।मौके पर योगेंद्र मेहता,अवधेश यादव,छोटू यादव,महेंद्र यादव,सुशील यादव सहित सैकड़ों लोग मौजुद थे।