कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हुआ कुछ ऐसा की छात्राएं और अभिभावक वार्डेन के खिलाफ हंगामा करने पर हुए मजबूर
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी,गर्वित मातृभूमि झारखंड,गढ़वा
गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पिछले कई दिनों से अजीब प्रकार की घटनाएं हो रही है। वहां पढ़ने वाली छात्राओं का ऐसा बयान है जिसे सुनकर सभी के रूह कांप उठ रहे हैं।
दिनांक 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को रात्रि में कलीम खान नाम का व्यक्ति को बरडीहा पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया था परंतु कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया परंतु पुनः एक बार 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार को छात्राओं के अभिभावक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास हंगामा किए और अपने बच्चों को विद्यालय से ले जाने की मांग करने लगे।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन कविता अम्मू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वही विद्यालय के छात्रों का कहना है की वार्डेन कविता अमु और कलीम खान के व्यवहार अनुचित है और कलीम खान इससे पहले भी कई बार रात में आता था और विद्यालय में रहता था पूछे जाने पर वार्डेन कहती थी कि ऑफिस के काम से आते हैं और ऑफिस में काम करते हैं ।
कुछ छात्राओं का कहना है की वार्डेन के द्वारा अभद्र गालियां दी जाती है और 14 अगस्त की रात को हुई घटना की सूचना जो भी लड़की थाना तक दी है उन सभी को ऐसा सबक सिखाऊंगी कि कहीं के लायक नहीं रहेगी। 17 अगस्त की सुबह को छात्राओं के ऊपर कैंची लेकर दौड़ने का आरोप भी वार्डेन के ऊपर लगाया गया।
सही समय पर भोजन नहीं देने, गंदी गंदी गालियां देने और आधी रात में छात्राओं का रूम खुलवाने जैसे अनेक आरोप सामने आया है। आवासीय विद्यालय के छात्राएं काफी डरी और सहमी हुई है उन्हें अपने जान और प्रतिष्ठा की खतरा महसूस हो रही है जिसे वह खुलकर कह भी नहीं पा रही हैं। वही विद्यालय की शिक्षिकाओं का भी कहना है कि गुस्से में वार्डेन के द्वारा गाली दी गई थी।
यह मामला पिछले कई दिनों से चला आ रहा है परंतु छात्राओं का कहना है कि जब हम लोग देखते-देखते थक गए तो 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार की रात्रि में बाउंड्री लांघकर समाजसेवी नवल किशोर यादव और थाना को सूचना दी इसके बाद प्रशासन के द्वारा छानबीन किया गया और कलीम खान को गिरफ्तार कर ले जाया गया था।
रात्रि में हमेशा कोई ना कोई आता है जिससे हम लोगों को जान और प्रतिष्ठा का भय है। हालांकि इन सभी मामलों के बाद वार्डेन कविता अमु का ट्रांसफर हो चुका है फिर भी भयभीत अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय से निकलकर ले जाने पर विवश थे। मौके पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव अपनी पूरी दलबल के साथ पहुंचे और अभिभावक, बच्चे और शिक्षिकाओं से बात किया।
बीपीएम आरसी मृत्युंजा अभिभावकों को काफी समझाने का प्रयास किया साथी आश्वासन दिया कि आपके बच्चों को यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी छात्राओं को जिससे शिकायत थी उनका ट्रांसफर हो चुका है बच्चे यहां बिल्कुल सेफ हैं। थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने भी एक-एक कर छात्राओं से बयान लिया और उनके कष्ट को सुना।
थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन समय-समय पर उनके कुशल लेने आएगा यदि कोई परेशानी हो तो बिना कोई भय के बता सकते हैं उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश ने भी फोन के माध्यम से अभिभावकों को समझाई और आश्वासन दी कि दोषी पर कार्रवाई की गई है आगे प्रबंधन समिति के साथ बैठकर विद्यालय ठीक से चलाने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय राय, सहायक शिक्षक प्रखंड अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, श्यामलाल राम, उदय मेहता, अजीत गुप्ता सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।