December 23, 2024

हसदेव पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधे

चंद्रशेखर बरेठ ब्यूरो गर्वित मातृभूमि

जांजगीर-चांपा – हसदेव नदी के पावन तट पर स्थित चन्द्रावली देवी झाझड़िया मेमोरियल सर्वांगिया विकाश शिक्षा समिति द्वारा संचालित हसदेव पब्लिक स्कूल लछनपुर चांपा के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश में चलाये जा रहे महाअभियान “एक पेड़ माँ के नाम” से जुड़ कर अपने अपने माँ के नाम से परिजात का वृक्ष लगाया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन गुप्ता पति स्व. डॉ एस पी गुप्ता ने अपने माँ श्रीमती रमा गुप्ता के नाम से तथा श्रीमती उषा अग्रवाल पति श्री अशोक अग्रवाल अपने माँ श्रीमती शांति देवी केडिया एवं श्रीमती शशि देवांगन पति डॉ पुष्पराज देवांगन ने अपने माँ श्रीमती शकुन देवी देवांगन, डॉ. रितिका मोदी पति भावेश मोदी ने अपने माँ संतोष मोदी एवं सुषमा अग्रवाल के नाम से, तथा चाम्पा सेवा संसथान के अध्यक्ष श्री मनोज मितल जी ने परिजात का वृक्ष लेकर अपने साथ-साथ अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी बेटा बहु श्रीमती अंकिता मित्तल, नाती राघव मितल के समेत तीन पीढ़ी के साथ वृहद् वृक्षा रोपण करके सभी नागरिक एवं आम जन को पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किए और साथ साथ सभी को इस महाअभियान एक पेड़ माँ के नाम से जुड़ कर अपने घर, मोहल्ले, नदी-तालाब किनारे संस्था और सड़क किनारे वृक्षा रोपण करने के लिए विनम्र निवेदन किए । स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे हसदेव पब्लिक स्कूल के सभी पदाधिकारी, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ऑफिस स्टाफ अभिवावक गण तथा बच्चो ने श्री मितल जी द्वारा निवेदन किये हुवे इस अभियान में सहर्ष जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुवे। यह अभियान हम सब भारतीयों के लिए बड़े गर्व की बात हैं और सभी को इस अभियान में जुड़ना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *