बरडीहा अस्पताल को मिला एम्बुलेंस की सुविधा 24 घंटे रहेगी सेवा में गाड़ी
सरकार की ओर से बरडीहा अस्पताल को एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त हुई है।30 बेड का यह अस्पताल चिकित्सक और एम्बुलेंस के बिना अधुरा था।बरडीहा प्रखंड की जिला परिषद सदस्या अर्चना प्रकाश के अभूतपूर्व प्रयास एवं जिला उपायुक्त और संबंधित विभाग को मांग पत्र देकर 15 अगस्त को एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई । 108 नंबर पर फोन करें के सही समय पर एम्बुलेंस की सेवा लिया जा सकता है।
जिला परिषद सदस्या ने कही की मेरी यह प्रयास सफल हो पाया मुझे काफी खुशी हुई।
प्रखंड वासियों को हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं।पीने की पानी के लिए खराब चपाकल की मरम्मती कराना हो या फसल के लिए लगातार बिजली,पक्की सड़क बनवानी हो जनता की स्वाभिमान की रक्षा करना,मैं अपनी सौभाग्य समझती हूं।