अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के धरपकड़ अभियान हेतु जिला पुलिस राजनांदगांव की संयुक्त कार्यवाही
–
•
अंतर्राजयीय शराब तस्करी में एक लग्झरी कार डस्टर मय 21 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब के जुमला किमती 636500/- रूपये का बरामद करने में मिली सफलता ●
अवैध शराब बिकी व परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु जारी रहेगा लगातार विशेष अभियान
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 21.02.2022 को लगाये गये मुखबीर से जानकारी मिली कि रात्रि में चार पहिया वाहन डस्टर कार में बोरतलाव की रास्ते अवैध शराब का परिवहन किया जाना है। सूचना पर तत्काल त्वरित रूप से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अतिoपुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा, अतिoपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्री जयप्रकाश बढई, पुलिस अनु० अधिकारी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री नासिर बाठी व थाना प्रभारी बोरतलाव श्री अब्दुल समीर के लगातार सतत् मार्गदर्शन में थाना बोरतलाव, बागनदी, डोंगरगढ़, पुलिस चौकी चिचोला एवं जिला मुख्यालय के अधिकारियों की पृथक-पृथक टीम तैयार कर महाराष्ट्र दर्रेकसा से आने वाले रास्ते जिसमें बोरतलाव में चेकिंग प्वाईंट लगायी गई, इसी तरह थाना बागनदी, पुलिस चौकी चिचोला, थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र से निकलने वाले रास्ते एवं नेश्नल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते में भी चेक प्वाईंट लगाकर बल तैनात किया गया एवं दो टीमें वाहन में तैनात कर पीछा करने लगाया गया। इसी दौरान रात्रि करीबन 3-4 बजे ग्राम बागरेकसा से ठाकुरटोला रोड में नाकेबंदी हेतु लगे टीम को एक डस्टर वाहन दिखाई दिया, जिसका पीछा करने पर लगातार जंगल के रास्ते से आरोपी वाहन चालक तेज गति से भागने का प्रयास किया और लमनाढार दमउदाहरा के घने जंगल में डस्टर वाहन व शराब को जंगल में ही छुपाकर छोड़कर अंधेरे में भाग गया। मौके पर मिली एक सिल्वर रंग की डस्टर वाहन सीजी 07 ए0के0 2700 में 21 कार्टून/पेटी अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब धार म०प्र० निर्मित प्रत्येक में 50-50 पौवा भरा हुआ, कुल 1050 पौवा भरा हुआ, 189 बल्क लीटर शराब कीमती 136500/- रू एवं डस्टर वाहन कीमती 500000/ रूपये जुमला किमती 636500/ रूपये का जप्त कर थाना बोरतलाव में अप0क0 17/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में सउनि घुरवाराम नागवंशी, सउनि शरद मसीह, प्र.आर. ताज खॉन, तरूण नायक, सतीश शर्मा, आर० मनीष सोनकर, परिवेश वर्मा, रविन्द्र दीवान, बिरंची टंडन, देवसिंग जगत, अजय, समीम अंसारी, विमल तिग्गा, नोबिन टोप्पो का विशेष योगदान रहा साथ ही सरहदी थानों के थाना प्रभारी बागनदी, थाना प्रभारी डोंगरगढ़, पुलिस चौकी चिचोला के पुलिस टीम की भी सरहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अभियान जारी रहेगा।