भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप साही ने किया ध्वजारोहण,देश के वीर शहीदों को किया नमन
फुलेन्द्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर गढ़वा
भवनाथपुर। बोकारो स्टील माइंस कॉलेज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक भानु प्रताप शाही ने झंडोतोलन किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं विधायक के साथ राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। एवं विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधी व बड़ी संख्या में महाविद्यालय के बच्चे मौजूद थे। झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। वहीं भारत माता की जय.. वंदे मातरम.. महात्मा गांधी अमर रहे.. सुभाष चंद्र बोस अमर रहे.. वीर शहीद अमर रहें आदि के नारे लगाए गए। साथ ही देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले वीर शहीद जवानों को सहृदय याद किया गया।इस मौके पर विधायक ने देश के उन अमर शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ।आज देश को आजाद हुए 78 साल हो गये। आज पूरे देश में जश्न का माहौल है। साल 1947 देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि हमें देश की आजादी के साथ-साथ मानसिक एवं आर्थिक आजादी मिली। इस लिए सभी सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया जाता। ताकि हमारे देश में सभी जगहों पर झंडा लहरता रहे। उधर राष्ट्रीय पर्व पर महाविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाए जाने का सभी लोगों ने स्वागत करते हुए विधायक की तारीफ की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम देश भक्ति गीतों के प्रतियोगिता संपन्न हुआ