स्टेट कोऑपरेटिव बैंक झारखंड के पंडरा ब्रांच में किया गया झंडोत्तोलन
रिपोर्ट; प्रदीप तिवारी,गर्वित मातृभूमि झारखंड पंडरा
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक झारखंड के पंडरा ब्रांच में झंडोत्तोलन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में निर्देशिका सरोज सिंह द्वारा देश का सर्वेच्च ध्वज तिरंगा फहराया गया।निर्देशिका श्रीमती सिंह ने कही कि आज कोई सामान्य दिन नहीं है ।
यह दिन देश की स्वाधीनता की है,वीरों की बलिदान का है,माताओं का पुत्र दान का है,भारत माता की स्वाभिमान का है।यह महापर्व है जिसे हिंदु,मुस्लिम,सिख,इसाई,गरीब,अमीर सभी एक साथ और एक नियम से मनाते हैं।उन्होंने देश के शहीद वीर जवानों को सलामी दी और देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की। मौके पर शाखा प्रबंधक श्रीमती पल्लवी राज,सहायक प्रबंधक निखिल बंका,सहायक पुष्पा सिंह आदि लोग उपस्थिति थीं।