OBC एकता एवं अधिकार मंच के कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी,गर्वित मातृभूमि झारखंड गढ़वा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा ने प्रखंड मुख्यालय में ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया एवं क्षेत्र वासियों को बधाई भी दिए ।
वहीं दलको ओबरा में संचालित सरस्वती इंग्लिश पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों के रुझान को देखकर 77 विश्रामपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी एवं ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने दो कंप्यूटर सेट विद्यालय को उपहार दिया।
ब्रह्मदेव प्रसाद ने शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा की गति को तेज करने का मशवरा दिया। गीत संगीत नृत्य एवं नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ब्रह्मदेव प्रसाद, जिला परिषद अर्चना प्रकाश एवं आनंद विश्वकर्मा के द्वारा मेडल प्रदान किया गया एवं शंखनाद करके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक , अभिभावक, ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के सदस्य देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू, गौतम विश्वकर्मा , पूर्व मुखिया नंदू राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।