स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्तुरबा गांधी विधालय की छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढ़वा
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड बालिका आवासीय विधालय,बरडीहा की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।गली गली में नारा है,हिंदुस्तान हमारा है के नारे से पुरा क्षेत्र गुंज उठा।छात्राओं में आजादी के प्रति काफी उमंग दिखा।विधालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को पंक्तिबद्ध तरीके से मुख्य बाजार तक भ्रमण करायी और लोगों को जश्न मनाने के लिए प्रेरित भी किया।