December 23, 2024

मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित किया गया

मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित किया गया

सुरजपुर/मानव उत्थान सेवा समिति जिला सूरजपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य सतपाल महाराज जी के प्रेरणा से एवं विभु महाराज जी के निर्देशन पर मिशन एजुकेशन के तहत माता अमृता जी के जन्म दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम शुभारंभ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगा रग के साथ किया गया
श्री सेवक राम जी के द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति के बारे में बताया गया कि यह संस्था आध्यात्मिक एवं सामाजिक पंजीकृत संस्था है इसके संस्थापक श्री सतपाल जी महाराज हैं और उन्हीं के प्रेरणा से समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम जैसे 1 जनवरी को स्वच्छता अभियान करके लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया जाता है वृक्षारोपण ,नि : शुल्क स्वास्थ्य शिविर, एवं ठंडी समय में बुजुर्गों एवं विकलांगों को गरम कपड़ा देने का भी कार्य किया जाता है तथा समिति के संत महात्माओं के द्वारा आध्यात्मिक प्रचार प्रसार कर जनमानस को एकता भाईचारा एवं सद्भावना की राह पर चलने का भी संदेश दिया जाता है।
राजू मानिकपुरी के द्वारा बताया गया कि मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम पूरे भारत में माता अमृता जी का जन्म दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी पाठ्य सामग्री वितरित कर मनाया जाता है अब तक संस्था के द्वारा 10 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।मिशन एजुकेशन को भारत सरकार के द्वारा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ है।
मुख्यअतिथि माननीय महेश्वर पैकरा जिला सदस्य के द्वारा बताया गया कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए अमुल्य रत्न है हमें समय समय पर गुरूओ के माध्यम से प्राप्त करते रहना चाहिए ,समिति कि यह कार्य मिशन एजुकेशन सहरानीए व प्रेरणादायक है बिजेंद्र कुमार यादव प्रधान पाठक के द्वारा बताया गया कि आप सभी लोग हमारे स्कूल को चुने और बच्चों को स्टेशनरी वितरण कर इसके लिए शाला परिवार कि ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
हमारे बच्चों को स्टेशनरी पाठ्य सामग्री कि बहुत जरूरत थी अब हमारे बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे आगे और बढ़ेंगे
जीत राम के द्वारा बताया गया कि शासन के द्वारा बच्चों को स्कूल, शिक्षा,पुस्तक,नि:शुल्क दिया जाता है पाठ सामग्री में जो कमी था उसको समिति के द्वारा आज नि:शुल्क के वितरण कर पूरा किया गया अब अच्छे से पढ़ना और आगे बढ़ना
आज के बच्चे ही कल के भविष्य है
आगे चलकर आप लोगों को पढ़ाना है और हमारे जैसा बनकर देश को आगे बढ़ाना है।

श्रीमती सोनापति सरपंच के द्वारा बताया गया कि मेरे जानकारी के अनुसार आज तक का पहली संस्था है जो शिक्षा के क्षेत्र में इतना आगे सहयोग कर रही है बहुत सारे सामाजिक सेवा संस्थान मैंने देखें हैं पर इस तरह के सेवा कार्य हमारे स्कूल में पहली बार है अब बच्चों को शिक्षा अध्यन करने में और हम लोगों को अध्ययन कराने में काफी सफलता प्राप्त होगी
कार्यक्रम का संचालन महोदर राम राजवाडे द्वारा किया गया। और बताया गया कि आज मिशन एजुकेशन के तहत प्राथमिक शाला गिरवरगंज महादेव पारा और प्राथमिक शाला बलरामपुर में कुल 160/- बच्चे लाभान्वित हुए
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश्वर सिंह सरपंच गिरवरगंज,श्रीमती राधाभगत प्रधान पाठक गिरवरगंज,श्रीमती नलिनी भगत,ऋतु राज,बाबु लाल राजवाडे जनपद सदस्य सुरजपुर,गणेश प्रसाद राजवाडे,श्रीधर स्वांई,राम शरण राजवाड़े, राहुल राजवाडे ,नोहरसाय,अजमेर राजवाड़े,राम करन, कोमल प्रसाद राजवाड़े, श्रीमती नीरा देवी, श्रीमती गुलाबी,श्रीमती रामबाई,श्रीमती बुधियारो,श्रीमती प्रेम कुंवर श्रीमती तारा देवी श्रीमती अनीता देवी ग्राम के सचिव एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम की जानकारी यूथ विंग जिला कोऑर्डिनेटर वीर सिंह के द्वारा बताया गया।
‌,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *