December 23, 2024

शिवसेना इकाई सूरजपुर (U B T) ने इलेक्ट्रिक स्कूटी विक्रय कर सर्विस प्रदान न करने से आम जनो को हो रही असुविधा को लेकर दिया ज्ञापन

शिवसेना इकाई सूरजपुर (U B T) ने इलेक्ट्रिक स्कूटी विक्रय कर सर्विस प्रदान न करने से आम जनो को हो रही असुविधा को लेकर दिया ज्ञापन

सुरजपुर/हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी कंपनी के द्वारा सम्पूर्ण छ०ग० में स्कूटी विक्रय करने के पश्चात कपंनी के द्वारा उचित सर्विस सेवा प्रदान ना करने की वजह से शिवसेना (उद्धव गुट) ने जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, ज्ञापन के अनुसार उपरोक्त स्कूटी क्रय करने वाले ग्राहक ठगा महसूस कर रहे है। उनकी इलेक्ट्रीक बाईक / स्कूटी बिना काम की हो गई है। सर्विसिंग न होने से स्कूटी क्रेता परेशान हैं नियमतः Electric Scooty खरीदने पर भारत सरकार द्वारा सबसीडी देने का भी प्रावधान है। लेकिन कंपनी द्वारा सबसीडी की राशि भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही। वहीं कंपनी के टोल फ्री (हेल्प लाईन) नम्बर भी उपभोक्ताओं के लिए उपल्बध नहीं रहते जिसके कारण उपभोक्तागणों को अनेकों प्रकार के असुविधा का सामना करना पड़ता है।
शिवसेना उद्धव गुट ने कलेक्टर से अपील किया है कि एक आम आदमी चार पैसे जोड़कर अपने आवागमन के साधन के लिये सालों की जमा पूंजी को इन्वेस्ट करता है तो वहीं कई गरीब लोग किस्त (फाईनेन्स) पे हजारों रूपये के व्याज दर पर गाडियां खरीदतें है। जिसके बाद कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उपभोक्ता पूरी तरह से टूट जाते है। ऐसे कंपनियों को शख्ती से नियम के पालन कराये जाएं जिससे की एक आम आदमी का पैसा बरबाद होने से बच सके।
ज्ञापन सौपने में जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव, ब्लॉक प्रमुख मोहन सिंह टेकाम,ग्रामीण जिलाध्यक्ष हेमन्त कुमार महन्त, नगर प्रमुख साहिल खान, गोलू, गौतम कुमार ,सोनू कुमार , अन्य शिव सैनिक शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *