हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड से निकली कार व बाइक रैली
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड से निकली कार व बाइक रैली
-जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी ने रैली में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
सूरजपुर/13 अगस्त 2024/ हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा सप्ताह के अंतर्गत आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिर्हसल के पश्चात जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी के उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा कार एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया था। रैली को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व एडिशनल एसपी श्री संतोष महतो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली की शुरुआत स्टेडियम ग्राउंड से हुई और कलेक्ट्रेट, जिला संयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी देशभक्ति के भावना से सराबोर नजर आये। रैली में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।