पतरापाली मे सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों ने की ग्रामीणों से चर्चा ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण से खुलेगा आवागमन का बेहतर मार्ग
पतरापाली मे सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों ने की ग्रामीणों से चर्चा
ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण से खुलेगा आवागमन का बेहतर मार्ग
सूरजपुर- विकास खंड रामानुजगर के माजा मोड़ से राजापुर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनने वाली सड़क निर्माण की प्रगति के साथ-साथ अब सड़क निर्माण आकार लेने से ग्रामीणों मे हर्ष है। माजा मोड़ से रामानुजनगर तक जहाँ सड़क मे डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तो वही मुख्यालय रामानुजनगर मे सीमेंट क्राकीट सड़क का कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम मे गत दिनो पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने पतरापाली के स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर सड़क निर्माण मे सहयोग के लिए आग्रह किया। जिसे लेकर ग्रामीण ने अपनी ओर सड़क निर्माण के लिए सहमति व्यक्त कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आग्रह किया। पीडब्ल्यूडी एसडीओ द्वारा सड़क की चौडाई व नाली निर्माण के संबंध मे विस्तृत चर्चा कर लोगों को जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व ग्रामीणों व मकान के स्वामियों की जानकारी मे सड़क निर्माण के चिन्हांकन का कार्य किया जा चुका है इसी आधार पर मकान मालिकों द्वारा सड़क के जद मे आने वाले मकानों को समय पूर्व हटाने का काम कर लिया गया तो वही कुछ हटाने की तैयारी मे भी हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से चर्चा के दौरान बताया कि पतरापाली में तंग सड़क के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है चौड़े सड़क निर्माण से आवागमन मे सुविधा होगी। वही विभाग द्वारा बताया गया कि रिहायशी इलाके मे सीमेंट कंक्रीट सड़क व पक्की नाली का प्रावधान है तथा सीमेंट कंक्रीट निर्माण के लिए यह मौसम उपयुक्त होता है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी एसडीओ मिश्रा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि तिवारी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कपिल पाण्डेय, धनीराम यादव, श्यामलाल ठाकुर, भोरे लाल ठाकुर, सच्चिदानंद दुबे, ब्रह्मा नंद दुबे, रामकुमार दुबे, रामकृपाल तिवारी, पन्ना लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन मौजूद रहे।
सड़क निर्माण के लिए लोगों ने खुद हटाया मकान व सामान
पतरापाली मे सड़क निर्माण के लिए लोगों ने खुद अपना मकान व सामान हटाने का काम प्रारंभ कर दिया है। ग्रामीणों से चर्चा के लिए अधिकारी जब गाँव पहुंचे तो वहाँ पन्नालाल शर्मा, अंगीरा ठाकुर, अंगीरा दुबे, रामलाल यादव सहित कई ग्रामीण अपना मकान हटाकर सड़क निर्माण मे सहयोग करते दिखे तो वहीं कई लोगों ने मजदूर न मिलने के कारण मकान व समान हटाने मे देरी का कारण बताते हुए जल्द ही सामान हटाकर सड़क निर्माण मे सहयोग करने की बात कही।