G B S पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ खेल का आयोजन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि झारखंड गढ़वा
बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में संचालित G B S पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खेलकूद कराया गया।बच्चों में खेल के प्रति उत्साह देखा गया।वहीं स्कूल के H M अनय पाल ने कहा कि यह स्कूल श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहा है।
मेरा प्रयास है कि सुदूर इलाके के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इनके सर्वांगीण विकास के लिए समय समय से खेलकूद,गीत संगीत का भी आयोजन किया जाता है ताकि इनके अंदर की प्रतीभा में निखार आए।
श्री पाल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का नामांकन कराएं एवं और उनमें अपने सपने सच होते देखे।मौके पर रविन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।