December 22, 2024

विश्रामपुर की जनता हमारे परिवार जैसा है जिसके लिए मैं सदैव सेवा में हूं ;विकास दुबे

विजय कुमार गर्वित मातृभूमि झारखंड गढ़वा

कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में दिनांक 13 अगस्त, दिन मंगलवार को, झारखंड विकास पार्टी का जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कमिटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड विकास पार्टी के सुप्रीमो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनसेवा के प्रति समर्पित इस कार्यालय के माध्यम से हम सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर “मंझीआँव-बिश्रामपुर विधानसभा” के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर झारखंड विकास पार्टी के उपस्थित सभी साथी, सहयोगी, अभिभावक और मार्गदर्शक का सादर आभार।

उन्होंने लोगो से कहा की अगर आप झारखंड विकास पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, अथवा किसी समस्या को लेकर अपनी बात रखना चाहते हैं तो कांडी प्रखंड के कार्यलय में भी दर्ज करा सकते हैं। मंगलवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों लोगो ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की श्री विकास दुबे ने सभी नए सदस्यों को फूल-माला एवं पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप राम, गाजी खान,प्रमोद प्रसाद,राजू सिंह,पंकज कुमार, सुनील चंद्रवंशी, चंदन कुमार,राजेंद्र लाल, बिपलोक गुप्ता,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *