पंचायत समिति सदस्यों ने किया कार्यकारणी बैठक,,,,,,,,,
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गढवा (झारखण्ड)
दिनांक 12 अगस्त,2024 दिन सोमवार को बरडीहा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यकारणी बैठक संपन्न किया।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुनीता देवी ने किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की उपस्थिति में सभी पंचायत के बी डी सी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रो में योजना किए जाने की जानकारी दिया।इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस के झंडोतोलन का समय सारणी भी सुनिश्चित किया गया।मौके पर आदर पंचायत की मुखिया सलमा बीबी,जतरो बंजारी पंचायत की मुखिया रुखसाना बीबी,उप प्रमुख सकेंद्र पासवान,15वीं वित विभाग से गणेश सिंह,अरविंद रजवार,ललन यादव सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।