अधिकारी हो तो ऐसा संयुक्त कलेक्टर ने अपने कार्यालय में लगाई झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश
बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के युवा और यूथ आईकॉन बजरंग दुबे जिनकी पदस्थापना जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर के रूप में है. वैसे तो बजरंग दुबे अपने बेहतर कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. शनिवार को अपने कार्यालय की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता की मिसाल दी स्वयं बजरंग दुबे अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने कार्यालय की साफ सफाई की साथ ही साथ लोगों को संदेश दिया कि कार्यालय को भी अपने घर की तरह साफ सुथरा रखें.दरसल में मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार शनिवार को अवकाश की घोषणा की गई है वही बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा शासकीय कार्यालय को साफ सुथरा रखने के लिए शनिवार को अधिकारी कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई किए जाने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत की इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कार्यालय एवं कार्यालय के आसपास की साफ सफाई की शुरुआत की जो कि एक सराहनीय पहल है. जिस प्रकार बजरंग दुबे द्वारा साफ सफाई अपने कार्यालय की की गई ठीक उसी प्रकार से अगर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई हो तो स्वच्छता की मिसाल पेश करने में समय नहीं लगेगा. वही कलेक्टर द्वारा शुरू की गई नवचार पहल की चर्चा पूरे जिले के साथ-साथ प्रदेश में हो रही है .लोगों की सेवा एवं अपने कर्तव्य का पालन करना पहली प्राथमिकताआपको बता दें कि संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे जिनकी पोस्टिंग जहां-जहां हुई वहां वह अपने अच्छे कामों के नाम से जाने जाते हैं बलौदा बाजार से पूर्व जांजगीर-चांपा जिले में जब इनकी पदस्थापना थी तब डभरा SDM के रूप क्षेत्र में जर्जर नहरों का जीर्णोद्धार करा कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना रेत माफियाओं पर अंकुश लगाना क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही करना तो वही चांपा SDM कार्यकाल में कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों के घर-घर तक अनाज पहुंचाने के लिए अनाज बैंक की स्थापना कराना ताकि कोई भूखा ना सोए ऐसे कई अनगिनत सराहनीय कार्य किए जिसकी वजह से वह आज भी लोगों के दिल में हैं.