December 23, 2024

शिवसेना,, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध शिव सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका.देखिए खास खबर…

विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छत्तीसगढ़ बेमेतरा,, छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली , प्रभारी दाऊ राम चौहान ने बताया की बांग्लादेश में उपद्रवी द्वारा हिंदुओं के भाइयों एवं माताएं बहनों के साथ दुर्व्यवहार , मारपीट , व हत्या एवं हिंदुओं के मंदिर में तोड़फोड़ जो हिंसा किया गया है इसके विरोध में बांग्लादेश के उपद्रवी व आतंकवादियों के खिलाफ जिला मुख्यालय बेमेतरा में प्रदर्शन कर उक्त बांग्लादेशी के उपद्रवी का पुतला दहन किया गया ज्ञात हो की शिंदे गु ट की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय धनंजय सिंह परिहार आदेशन अनुसार पुतला दहन किया गया आगे चौहान ने बताया कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में बांग्लादेश के देशद्रोही, उपद्रवी, आतंकवादियों, का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर राष्ट्रपति महोदय, महामहिम राज्यपाल महोदय, एवं भारत देश के प्रधानमंत्री महोदय नई दिल्ली भारत सरकार के नाम से जिला कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक द्वारा तहसीलदार चांदनी देवांगन व थाना बेमेतरा प्रभारी राकेश साहू को ज्ञापन दिया वा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व शोषण, हत्या, हिंदुओं की मंदिरों में तोड़फोड़ जो किया जिसकी जांच कर दोषियों के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का अपील की गई है उक्त इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान, रमेश रात्रै वीरू चौहान, सनत कुमार रात्रै, लोधेश्वर चौहान, लोकेश्वरी मानिकपुरी, शांति पटेल, जमुना पटेल, सेवती यादव, भूखिन मानिकपुरी, शांति यादव व समस्त शिव सैनिक उपस्थित रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *