सावन महोत्सव” महिला जिला देवांगन समाज बेमेतरा के द्वारा भव्य रूप से मनाया गया.देखिए खास खबर….
बेमेतरा – महिला जिला देवांगन समाज बेमेतरा के तत्त्वाधान में “सावन महोत्सव” का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा में किया गया.
विजय कुमार देशलहरे गर्वित मातृभूमि छतीसगढ़ बेमेतरा :- सावन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ किया गया.
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़,नृत्य,माला,लक्की ड्रा, सोलह श्रृंगार आदि खेल रखा गया था.
जिसमे बेमेतरा जिले के चारो ब्लॉक बेरला, साजा, बेमेतरा,नवागढ़ सहित संपूर्ण जिले भर की महिलाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लिये सावन क्वीन श्रीमती झमित देवांगन तथा कुर्सी दौड़ श्रीमती नीलम देवांगन एवं सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया.
जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि “सावन महोत्सव” में जिलेभर की महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित रही तथा कार्यक्रम में सभी सामाजिक जनोँ की सक्रिय भागीदारी से समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
जिला सचिव श्रीमती सरिता महेन्द्र देवांगन(अधिवक्ता) ने कहा कि, जिला स्तर पर “सावन महोत्सव” का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे महिलाओ ने बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया है निश्चित ही इससे सामाजिक संगठन को मजबूती मिली है.
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमति श्वेता डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता), जिला सचिव श्रीमति सरिता महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) कोषाध्यक्ष श्रीमति मनीषा देवांगन, श्रीमति प्रीति देवांगन, श्रीमति चन्द्रकिरण देवांगन,श्रीमति सीमा देवांगन, श्रीमति सुनीता देवांगन, श्रीमती गौरी देवांगन, श्रीमति गीता देवांगन, श्रीमति कल्याणी देवांगन, श्रीमति उषा देवांगन, श्रीमति रेणुका देवांगन,श्रीमति तारा देवांगन, श्रीमती झमित देवांगन,श्रीमति नीलम देवांगन,श्रीमति रितु देवांगन, श्रीमती खुलेश्वरी देवांगन,श्रीमति पूनम देवांगन, श्रीमती भोजेश्वरी देवांगन,श्रीमति अंजुबाला देवांगन, श्रीमती सुषमा देवांगन, श्रीमति रेखा देवांगन,श्रीमति साक्षी देवांगन, श्रीमति हेमलता देवांगन, श्रीमती संतोषी देवांगन, श्रीमति अनीता देवांगन, श्रीमति शकुंतला देवांगन,श्रीमती शांता देवांगन, श्रीमती यशोधरा देवांगन, श्रीमती राजमती देवांगन, श्रीमती गायत्री देवांगन, श्रीमती भावना देवांगन, श्रीमती रश्मि देवांगन,श्रीमती संतोषी देवांगन,श्रीमती ज्योति श्रीमतीअनामिका देवांगन,श्रीमती पुनीता देवांगन आदि तथा जिले के स्वजातिय जन उपस्थित रही. उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमति सरिता देवांगन ने किया.