December 22, 2024

अकेलवा दामर जंगल में एक महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी लोगों की लगी भीड़,,,,,,,

फुलेन्द्र यादव / भवनाथपुर (गढ़वा) 

भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसानी पंचायत के भुइयां भंवरिया टोला स्थित अकेलवा दामर जंगल में एक महिला के कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त महिला पिछले सात दिनों से अपने घर से लापता थी। मृत महिला की पहचान भुइंया भंवरिया टोला निवासी सकेंद्र भुइंया की 40 वर्षीया पत्नी सुमीत्री देवी के रूप में हुई। इसकी पुष्टि मृतका की बेटी मीरा देवी ने अपनी मां की साड़ी और पैर की गोदना से की। उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई प्रदीप उरांव, एएसआई नारायण प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजवाया। जंगल में महिला की कंकाल होने जानकारी उस समय लगी जब शनिवार के शाम कुछ बच्चे अकेलवा दामर के जंगल की तरफ खुखड़ी खोजने गये तो झाड़ी से बदबू उठने पर बच्चो ने आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। रविवार के सुबह जब ग्रामीण अकेलवा दामर के जंगल के उस जगह पर पहुंचे तो एक महिला का क्षत विक्षत कंकाल देख इसकी सूचना पंचायत के मुखिया पति राजेश्वर पासवान तथा भवनाथपुर पुलिस को दी। ग्रामीणों ने महिला का बीते 5 अगस्त के रात में ही गला घोटकर हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से शव सुनसान जंगल में पड़े होने से जंगली जानवर या कुत्ते  शव को नोंचकर खा गए होंगे। 

मृतका के बेटी ने लगाई हत्या का आरोप

मृतका के बेटी मीरा देवी ने पुलिस को बताई कि श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के राजापहाड़ी स्थित विशुनपुर के रहने वाला लेदू खां और मेरी मां सुमीत्री के बीच अच्छा तालमेल था, इसलिए उसका मेरे घर आना जाना लगा रहता था। बीते 5 अगस्त के शाम जब मेरी मां घर पर थी, तो लेदू खां अपनी लूना से आया तथा मेरी मां को शराब पिलाने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित संतु राम के घर ले गया था, देर रात तक जब वह घर नही पहुंची तो मेरे द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी मां नही मिली। उसने आरोप लगाया कि लेदू खां ने ही मेरी मां को जंगल में ले गया और हत्या करने के बाद शव को फेंक कर फरार हो गया है। उसने पुलिस को बताया कि जब मैं लेदू खां के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो बीते सोमवार के रात से ही उसका मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही   हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *