रामानुजनगर में लगा संवाद शिविर,लोगों की समस्या सुन अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का किया समाधान
रामानुजनगर में लगा संवाद शिविर,लोगों की समस्या सुन अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का किया समाधान
सूरजपुर /10 अगस्त 2024 / आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को सम्वाद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनों को शुरूवात में विभिन्न विभागों द्वारा जिसमें मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि के द्वारा राज्य व केन्द्र द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संवाद शिविर आप लोगों के समस्याओं के निदान के लिये लगाया जा रहा है। इस लिये उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग संवाद शिविर में अपनी सहभागिता दें और इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर, आसपास के क्षेत्र के लोगों को शिविर से अवगत करायें ताकि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र अंतिम व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि वो अपने क्षेत्र की समस्याओं का चिन्ह्यांकन करे और इन शिविरों में उन समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा रखें ताकि गांव और क्षेत्र का सतत विकास हो। उन्होंने आमजन और जिला प्रशासन के बीच होने वाले इस सीधे संवाद की प्रसंशा भी की।
कलेक्टर रोहित व्यास ने संवाद शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं का समाधान कारक निराकरण प्राप्त करने के लिए उसे प्रशासन को अवगत कराना आवश्यक है, संवाद शिविर इसी के लिये एक प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने क्षेत्र की समस्याओं को रख सकते हैं और निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने उपस्थित जनों अपील की कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बताये गये योजनाओं का लाभ उठायें और शिविर को सफल बनायें।
कार्यक्रम के अंत में जल शक्ति अभियान अंतर्गत उपस्थित जनों को जल संरक्षण शपथ दिलाया गया, इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत 2 हजार पौधों का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधायक भूलन सिंह मराबी और कलेक्टर द्वारा पौधारोपण किया गया।
शिविर में श्रीमती उषा सिंह (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती माया सिंह (जनपद पंचायत अध्यक्ष) , एसडीएम अजय मोड़ियाम, जनपद सीईओ संजय राय व अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।