December 23, 2024

धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल

धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल . सुरजपुर/ 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोपहर से ही आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग जिला मुख्यालय सूरजपुर में स्थित रंगमंच में इकट्ठा होने लगे इस दौरान आदिवासी समाज के महिला पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी आकर्षक वेशभूषा में दिखे।

नगर के विभिन्न मार्गो से समाज के लोगों ने सांस्कृतिक रैली के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पर जाते हुए दिखे।इस दौरान आदिवासी समाज अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते नजर आए।
सभा स्थल पर आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा रीति-रिवाज अनुसार पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए गए।

प्रकृति प्रेमी जीवन

देश में हजारों सालों से जंगलों और पहाड़ी इलाकों में बसने वाले आदिवासियों की अपनी अलग पहचान संस्कृति, रीति-रिवाज, रहन-सहन के कारण वे अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। इस समुदाय की अलग ही विशेषताएं रही है। आदिवासी समाज प्रकृति प्रेमी होता है। उसका पूरा जीवन भी जल, जंगल, जमीन के इर्द-गिर्द ही घूमता है। उनके त्यौहार भी प्रकृति से जुड़े हुए ही रहते हैं।

देश में इनके उत्थान के लिए उन्हें बढ़ावा देने के लिए और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है
पूरे कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पर पुलिस की भारी व्यवस्था की गई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *