शिवसेना,, छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव ने जिला बेमेतरा इकाई को भंग किया.देखिए खास खबर….
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा,, छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रदेश सचिव, व जिला बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, प्रभारी दाऊ राम चौहान ने बताया कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी द्वारा पार्टी में अनुशासनहीनता व पार्टी के कार्य नहीं करना, संगठन में विद्रोह करना, एवं पार्टी के नाम से अवैध वसूली जिससे पार्टी की छवि को धूमिल करना जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय राजधानी रायपुर में चौहान ने दी जिसे तत्काल से ज्ञान में लेते हुए पार्टी प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार ने दिनांक 05,08,2024 को प्रदेश कार्यालय में मीटिंग व बैठक लेकर तत्काल प्रभाव से जिला बेमेतरा इकाई को भंग करने की आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े जी को आदेशित किया जहां तत्काल प्रभाव से जांगड़े जी ने जिला बेमेतरा इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया उक्त बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश ठाकरे जी, एवं प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान उपस्थित रहा एवं 15 दिवस की भीतर पार्टी के संगठन में नई नियुक्ति कर प्रदेश कार्यालय को सूचित किया जाएगा यह जानकारी जिला बेमेतरा प्रभारी चौहान ने दी है.