झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के द्वारा पंचायत कमिटी का विस्तार किया,,,,
फुलेन्द्र यादव गर्वित मातृभूमि भवनाथपुर (गढ़वा)
भवनाथपुर (गढ़वा) झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति प्रखंड भवनाथपुर अंतर्गत सिंदूरिया पंचायत का कमिटी बिस्तार किया गया जिसकी शुरुआत झारखंड के मसीहा बीर सहिद निर्मंल महतो के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रखण्ड समिति का गठन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष उज्जवल कुमार गुप्ता जी ने किया और बताया की जयराम महतो जी के बिचारो को जन जन तक पहुँचना हम सभी का कर्त्तव्य है।
मौके पर गढ़वा जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता जी ने बताया की सहिद निर्मल महतो की तरह ही हम लोगो को लडाई लड़नी होगी और उनके विचारों को जन जन तक पहुॅचना होगा साथ ही उपाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान जी ने जयराम महतो की विचारों को बताते हुए रोजगार, क्षेत्र पलायन , शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे विभिन्न मुद्दों को रखने का काम किया ।
इसके साथ भवनाथपुर विधान सभा के युवा नेता शिव पारस बियार ने क्रांतिकारी आवाज मे कहा की हमें हर पहलू पर ठगने का काम किया गया है! चाहे रोजगार हो नौकरी हो शिक्षा हो या चिकित्सा हो हम सभी युवाओ को आगे आना चाहिए और अपने अधिकार की मांग करनी चाहिए , नहीं तो हम हर जगह ठगे जायेंगे ।
हमें इसके लिए खुद को तैयार कर अपना नेतृत्व खुद करना होगा । इसके साथ ही बैठक मे प्रखण्ड सचिव शैलेश कुमार गुप्ता प्रखण्ड उपाध्यक्ष विकास बियार उपस्थित रहे ।
जिसमे सर्व- सम्मति से अरविंद कुमार गुप्ता जी को पंचायत अध्यक्ष के रूप मे चुना गया साथ ही साथ उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव सोनू गुप्ता ,सह सचिव हंश राज गुप्ता, कोषा अध्यक्ष विशाल पासवान, मीडिया प्रभारी अभय कुमार एवं सदस्य के रूप मे छोटे लाल साह , रौशन बियार, पप्पु पासवान, विकास यादव, बिरेंद्र भईया,धनंजय कुमार दिनेश कुमार आदि नियुक्त किए गए!