ठेकेदार सड़क निर्माण में बरत रहे लापरवाही, मुरूम की जगह खेतों की मिट्टी का हो रहा उपयोग
अवधेश टंडन बिलासपुर संभाग हेड 9098235042
जांजगीर-चांपा :- जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हसौद में मुख्य मार्ग से निमार्णधीन छात्रावास तक सीसी रोड का निर्माण प्रारंभ हुआ है। लाखों की लागत से बन रही इस सड़क निर्माण में ठेकेदार जमकर चांदी काट रहे है। निर्माण एंजेसी व ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर गुणवक्ताहीन सड़क का निर्माण कर रहे है। सड़क में बेस के नाम पर खेतों की चिकनी मिट्टी डाल रहे है। जबकि बेस में दानेदार मुरूम का उपयोग किया जाना चाहिए। ताकि मजबूती से सड़क का निर्माण हो सके। लेकिन इस सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारी की भी मौन स्वीकृति कई सवालों को जन्म दे रहा है। विभाग के अधिकारी मॉनिटरीग के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रहे है।फलस्वरूप ठेकेदार जैसे मन कर रहा है वैसे सड़क का निर्माण कर रहे है। इधर ग्रामीण भी इस मामले में जानकारी के अभाव में शांत बैठे हुए है।
घटिया मटेरियल का उपयोग
ग्रामीणों की कई बार शासन प्रशासन व नेताओं से मांग की गई जिसके बाद यह पक्की सड़क की सौगात मिली है। इस पर अब ठेकेदार अधिक कमाई के चक्कर में घटिया मिट्टी का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहा है। इसके कारण सड़क ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगी। ऐसे में सड़क भी जल्द खराब हो जाएगी।
सूचना बोर्ड तक नही लगाएं है
विभाग के अधिकारीयों द्वारा किस तरह लापरवाही व मनमानी की जा रही है। इससे निर्माण हो रहे सड़क की गुणवक्ता से ही लगाया जा सकता है। जबकि निर्माण संबधी किसी तरह का सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। सूचना बोर्ड नहीं होने से ग्रामीणों को निर्माण संबधी जानकारी नहीं हो रही है।