प्रखंड परिसर में रखी हुई कल्याण विभाग की 13 साइकिल चोरी,,,,,
फुलेन्द्र यादव /गर्वित मातृभूमि/ भवनाथपुर (गढ़वा)
भवनाथपुर। कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच बांटने वाले साइकिल भी अब सुरक्षित नहीं है। भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में रखे 400सौ साइकिल में 13 साइकिल की चोरी हो गई है। हीरो इकोटेक कम्पनी के सुपरवाइजर परितोष कुमार ने भवनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम से शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम में हम लोग साइकिल निरीक्षक कर के रात में सो रहे थे।जब सुबह हुआ तो हम लोगों ने साइकिल के पास गए तो देखे की बाउंड्री के ऊपर वाला तार पलाश से कटकर 13 साइकिल चोरी कर ली गई । भवनाथपुर प्रखंड परिसर में पिछले कई माह से कल्याण विभाग के साइकिल को रखा गया है।
जिसमें से 13 साइकिल प्रखंड कार्यालय के बाउंड्री के ऊपर वाले हिसे का कांटा वाला तार पलाश से कटकर चोरों ने चोरी कर लिया। बीडीओ नंदजी राम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के परिसर में रखे गए साइकिल की चोरी हुई है।हीरो इकोटेक कम्पनी के सुपरवाइजर को स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिक की दर्ज करने को कहा है।