December 22, 2024

किसानों के समर्थन में जिप. सदस्या अर्चना प्रकाश ने उठाया बडा कदम,DFO ने किया मांग पुरा करने का वादा,,,,

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी झारखंड (गढवा)

गड़वा/बरडीहा प्रखंड की जिला परिषद सदस्या सह जिला के वन एवं पर्यावरण विभाग के सभापति अर्चना प्रकाश ने बरडीहा प्रखंड के किसानों के हक में बड़ी कदम उठाई है।सलगा गांव के लगभग 30 से अधिक किसानों की खेती करने वाली जमीन कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सननी गांव में है जिसमे फसल उगाकर किसान पेट भरते थे।

वन विभाग के अधिकारियों ने उनके आने जाने के मार्ग मे पौधारोपण करके उस क्षेत्र को कांटेदार तार से घेर दिया था जिससे सलगा के किशानो का अपने खेत पर आना जाना बिल्कुल बंद हो गया था ।किसानों की त्राहिमाम को देखते हुए जिप सदस्या ने DFO को आवेदन के माध्यम सूचित की और दिनांक 08 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को स्थल का निरीक्षण कराई।  DFO अंशुमान कुमार ने निरीक्षक करते हुए किसानों से विषयांगत चर्चा किया और उनके खेती करने वाली जमीन,वहां तक आने जाने का मार्ग और उसमें लगे पौधौ को देखते हुए किसानों को सुविधा प्रदान करने की बात कहा।

कागजी प्रक्रिया पुरी करके किसानों को सुविधा दे दी जाएगी।तो वहीं जिप सदस्या अर्चना प्रकाश ने भी किसानों के अधिकार की आवाज को मजबुती दी साथ हीं त्वरित हल नहीं निकाले जाने पर किसानों के साथ जिला में वन विभाग कार्यालय घेराव करने की भी बात कही । मौके पंचातय के मुखिया उमेश प्रजापति,विनय यादव ,लल्लू यादव सहित लगभग 50 किसान उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *