माध्यमिक विद्यालय जयनगर में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया
माध्यमिक विद्यालय जयनगर में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया
सुरजपुर/ जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर शिक्षा के प्राचार्य श्रीमती सफियाना खलखो की अध्यक्षता में पालकों से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा बच्चों की प्रगति से अवगत कराने हेतु संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन 2024-25 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण पाल SMDC अध्यक्ष जयनगर व विधायक प्रतिनिधि, श्री राजेश जिला मंत्री, श्री विजय सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जयनगर, श्री देवेंद्र सोनवानी अजा. मोर्चा अध्यक्ष, श्री देवशरण सिंह भाजपा मंडल मंत्री व श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरुआत की गई। अतिथियों, एसएमसी सदस्यों व पालकों के स्वागत पश्चात मंच संचालनकर्ता श्री राजेश किस्पोट्टा द्वारा संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का संक्षिप्त परिचय दिया गया। जिसमें चर्चा के मुख्य बिंदु मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तकों के उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्तारहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु या कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न परीक्षाओं एवं योजनाओं की जानकारी तथा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत कराना शामिल था। इनमें से बिंदु क्रमांक 1 से 4 तक श्री त्रिवेणी प्रसाद राम द्वारा तथा बिंदु क्रमांक 5 से 8 तक श्री राजेश किस्पोट्टा द्वारा तथा बिंदु क्रमांक 9 से 13 तक श्री आशीष पांडे द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अभिभावकों को बताया गया। तत्पश्चात उप निरीक्षक जयनगर थाना सरफराज फिरदौसी के द्वारा नए कानून बच्चों के बालमन व कोमलमन, बाल मजदूरी, E-FIR, O-FIR के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. प्रशांत कुमार सिंह बीएमओ सूरजपुर, डॉ. डी आर पैंकरा के द्वारा स्कूलों में दी जाने वाली दवा आयरन फोलिक एसिड व क्रीमी नाशक दवाई तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। सुनील पोर्ते सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शासन द्वारा चलाई जाने वाली शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति योजना, आय जाति निवास, सरस्वती साइकिल योजना, मुस्कान योजना आदि विषयों पर अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई। शांतनु सिंह भाजपा जिला युवा मोर्चा जिला मंत्री द्वारा मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन की सराहना की गई तथा पालकों से आवाहन किया गया कि वह विद्यालय के प्रत्येक बैठक व स्कूल गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में शिक्षकों को सहयोग प्रदान करें। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक जयनगर के अधिकारी राजा कुमार शुक्ला द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बैंक में खाता खुलवाने हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान पालकों को ई जादुई पिटारा ऐप डाउनलोड करा कर बच्चों को रोचक तरीके से सीखाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व स्वागत नृत्य, माध्यमिक शाला कुंज नगर, जयनगर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर के बच्चों द्वारा नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक वितरण किया गया जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अंत में श्री हर्ष नारायण शर्मा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के द्वारा अतिथियों, पालकों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों को आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक श्री नेल्सन बेक व संकुल के 11 विद्यालयों के प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। बैठक में थाना जयनगर से सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह, महिला आरक्षक सुभद्रा राजवाड़े, आरक्षक अमित कुजूर, भाजपा कार्यकर्ता विनोद कुमार बिंझीया, ग्राम के वरिष्ठजन सहित एसएमसी सदस्य व पालकगण उपस्थित रहे।